अब मुफ्त नहीं होगा TweetDeck, कई अकाउंट्स की फीड एक साथ दिखाता है प्लेटफॉर्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ट्विटर का TweetDeck अब मुफ्त नहीं होगा। TweetDeck का नया वर्जन ट्विटर ब्लू सर्विस का हिस्सा होगा। TweetDeck ट्विटर का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां एक साथ कई अकाउंट एक्सेस करके उनके फीड को एक साथ देखा जा सकता है। कंपनी के नए अपडेट के बाद यूजर्स को इसमें एडवांस सर्च का भी विकल्प मिलेगा। नए अपडेट में फोटोज, वीडियो, जिफ और इमोजी को लेकर भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
