ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए टॉप लीगल फर्म से किया संपर्क
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
44 अरब अमेरिकी डॉलर की टेकओवर डील को खत्म करने के टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के फैसले के खिलाफ माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। माइक्रोब्लागिंग साइट ने न्यूयार्क के एक नामी कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन और काट्ज एलएलपी से मस्क पर मुकदमा दायर करने के लिए संपर्क किया है। बता दें कंपनी अगले हफ्ते डेलावेयर में अपना मुकदमा दायर करेगी।
