Instagram पर वापस आया Twitter Card फीचर, आज से मिलेगा अपडेट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इंस्टाग्राम ट्विटर पर अपने पोस्ट के लिए लिंक प्रिव्यू वापस लाया, जिसे ट्विटर कार्ड के रूप में भी जाना जाता है। अब जब यूजर्स ट्विटर पर इंस्टाग्राम लिंक शेयर करेंगे तो ट्वीट में पोस्ट का प्रिव्यू दिखेगा। पहले, जब यूजर्स ट्विटर पर इंस्टाग्राम लिंक पोस्ट करते थे, तो केवल इंस्टाग्राम लिंक दिखता था। ये अपडेट आज से सभी यूजर्स के लिए Android, iOS और वेब पर शुरू हो रहा है।
