बिक रहा है ट्विटर CEO जैक डॉर्सी का पहला ट्वीट, लाखों में कीमत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Twitter
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर किया गया पहला ट्वीट बिक्री के लिए उपलब्ध है।nकंपनी CEO जैक डॉर्सी ने अपने ट्वीट 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर' (Just setting up my twttr) को बिक्री के लिए लिस्ट किया है और इसे खरीदने के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं। 15 साल पुराने इस ट्वीट को यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर एक वेबसाइट पर बेचा जा रहा है, जो ट्वीट्स को नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) की तरह बेचती है।