दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन, You are over daily limit की आई Error
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: arstechnica
दुनिया के कई देशों में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गई है। ट्विटर ने गुरूवार सुबह जानकारी दी कि कई यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, कई यूजर्स ऐसे थें जिन्हें ट्वीट पोस्ट करने पर एक पॉपअप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था- "You are over daily limit"। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5 बजे तक करीब 9 हजार यूजर्स को lदिक्कत हुई।
