Twitter ने पेश किया नया फीचर, Fleet सपोर्टेड होगा नया फीचर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Twitter ने नए फीचर का ऐलान हुआ, जोकि बिल्कुल Facebook और Snapchat के फीचर्स जैसा होगा। Twitter का नया फीचर Fleet सपोर्टेड होगा। मतलब Twitter Fleet के बीच में विज्ञापन को प्लेस किया जा सकेगा। Fleets एक डिस्अपियरिंग ट्वीट होते हैं, जो कि Twitter यूजर्स की प्रोफाइल में टॉप पर नजर आते हैं। Fleets विज्ञापन के लिए फुल स्क्रीन बिलबोर्ड हैं। पहली बार Twitter द्वारा ऐसा फीचर पेश किया गया।
