भारत समेत कई देशों में Twitter हुआ डाउन, डाउनडिटेक्टर पर अब तक 8 हजार यूजर्स ने की शिकायत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Twitter ने आज सुबह करीब 9 बजकर 33 मिनट पर भारत में कई जगह काम करना बंद किया। अन्य देशों से भी Twitter के डाउन होने की खबर आई। दरअसल, ट्वीट प्रोफाइल पर लोड नहीं हो रहे थे। कुछ यूजर्स री-ट्वीट ना होने की शिकायत की। कुछ के मुताबिक, Twitter पेज लोड नहीं हो रहा था। बता दें डाउनडिटेक्टर पर अभी तक करीब 8 हजार यूजर्स शिकायत कर चुुके हैं।