Twitter ने डेस्कटॉप और मोबाइल वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया Spaces
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newsbytes
Twitter ने अपने डेस्कटॉप और मोबाइल वेब यूजर्स के लिए Spaces उपलब्ध कराया। ट्विटर ने ट्वीट किया कि वेब यूजर्स के लिए Spaces आ गया है। अब यूजर्स स्पेस से जुड़ सकते हैं। साथ ही यूजर्स ट्रांसक्रिप्शन डिजाइन का परीक्षण कर सकते हैं। इतना ही नहीं शेड्यूल किए गए स्पेस से जुड़ने के लिए यूजर्स रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। स्पेस से ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस को कड़ी टक्कर मिलेगी।