Twitter ने Super follows फीचर किया लॉन्च, यूजर्स हर महीने कर सकेंगे मोटी कमाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: shortpedia
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने बुधवार को IOS यूजर्स के लिए खास फीचर जारी किया है, जिसका नाम सुपर फॉलो (Super Follows) है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने फॉलवर्स के साथ कंटेंट साझा करके हर महीने कमाई कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि सुपर फॉलो फीचर को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
