
Image Credit: Shortpedia
दुनियाभर में Twitter का Hide Replies फीचर रोलआउट
Kapil Chauhan
News EditorTwitter ने अपना नया फीचर Hide Replies ग्लोबली रोलआउट किया। इस फीचर से उन सभी Replies को छुपाया जा सकेगा जो अपमानजनक या परेशान करने वाले होते हैं। Hide किए गए Replies को Grey आइकन पर क्लिक कर देखा जा सकेगा, लेकिन वो Reply एक्टिव नहीं रहेंगे। इससे यूजर का अपनी पोस्ट पर ज्यादा कंट्रोल रहेगा। Tweets Schedule करने के लिए भी Twitter ने हालिया एक फीचर रोलआउट किया था।