Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवाएं शुरू की, अब Twitter चलाने के लिए प्रतिमाह देने होंगे इतने रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
Twitter ने अमेरिका और न्यूजीलैंड में ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवाएं शुरू की हैं। जून से ऑस्ट्रेलियाई और कनाडाई यूजर्स के साथ इस संबंध में परीक्षण जारी है। मंगलवार को पहली बार ये सुविधा अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई। iOS, Android और वेब यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 222 रुपये प्रति माह है। इस सेवा के जरिए यूजर्स ट्वीट को अंडु या ट्विटर ऐप आइकन को अनुकूलित कर सकेंगे।
