आज से ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी शुरू, 1 अरब डॉलर बचाएंगे मस्क
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: yahoo finance
एलन मस्क ट्विटर के बुनियादी ढांचे की लागत घटाकर करीब 1 अरब डॉलर बचाना चाहते हैं। उन्होंने खर्च में कटौती की इस योजना को 'डीप कट्स प्लान' नाम दिया। कंपनी का लक्ष्य सर्वर और क्लाउड सेवाओं से रोजाना 15 लाख डॉलर और 30 लाख डॉलर की बचत करना है। एलन मस्क आज से ट्विटर के आधे कर्मचारियों को निकालेंगे। वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी बंद करने की तैयारी है।
