ट्विटर पर एसएमएस आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के देने होंगे पैसे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: metro uk
ट्विटर ने घोषणा की है कि वह एसएमएस-आधारित 2FA को केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स तक सीमित कर देगा। 20 मार्च से नया नियम प्रभावी होगा। इसके अलावा अन्य दो ट्विटर 2FA मेथड्स, ऑथेंटिकेशन ऐप और सिक्योरिटी की हालांकि नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन विधियों के लिए आपको ऑथेंटिकेशन मेथड का भौतिक अधिकार होना आवश्यक है और यह सुनिश्चित करने का एक शानदार तरीका है कि आपका खाता सुरक्षित है।
