ट्विटर यूजर्स शेयर कर पाएंगे मल्टीमीडिया फाइल्स, महंगा होगा ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbytes
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यूजर्स को 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा में पोस्ट शेयर करने और ट्वीट्स में फोटोज या GIFs अटैच करने जैसे विकल्प मिलते हैं। हालांकि, मीडिया टाइप चुनते वक्त यूजर्स के सामने लिमिट रखी जाती है और वे एकसाथ फोटोज, वीडियोज और GIFs सभी शेयर नहीं कर सकते। अब कंपनी इसमें बदलाव करने जा रही है और मल्टीमीडिया शेयरिंग का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।