ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को अब दिखेगा गलत एवं भ्रामक ट्वीट पर चेतावनी वाला 'लेबल'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को अब गलत एवं भ्रामक ट्वीट पर चेतावनी वाला 'लेबल' नजर आएगा। ट्विटर की ओर से सोशल मीडिया मंच को अधिक प्रभावी तथा कम भ्रामक बनाने के लिए यह कदम उठाया है। इन नए चेतावनी 'लेबल' को मंगलवार को दुनिया भर में जारी किया गया। लोगों को झूठ फैलाने से रोकने के लिए पर्याप्त न होने को लेकर उन 'लेबल' की आलोचना की गई थी।
