अगले 2 सालों में उड़ने वाली टैक्सी लाएगी UBER,NASA के साथ करेगी काम
Shortpedia
Content Team
टैक्सी व कैब जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी Uber ने अगले 2 सालों में कैब के किराए पर ही फ़्लाइंग टैक्सी की सेवाएं देने के लिए कहा है. हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आयोजित Uber एलीवेट समिट में इस पर चर्चा करते हुए कंपनी ने NASA के साथ मिलकर इससे जुड़ी सेवाओं के लिए योजना बनाई. फिलहाल यह सेवा अमेरिका के शहरों में ही उपलब्ध कराई जाएगी. NASA ने Uber द्वारा फ़्लाइंग टैक्सी के लिए बनाये गए प्रारूप का परीक्षण करने की हामी भरी है.