अमेरिकी उड़ानों में करनी पड़ेगी कटौती, 5G बन रहा इसकी वजह: एयर इंडिया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हालिया एयर इंडिया ने बताया कि अमेरिका में 19 जनवरी से 5G इंटरनेट के कारण अमेरिकी उड़ानों में कटौती होगी। अमेरिकी उड्डयन नियामक फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि 5G के कारण विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे रनवे पर लैंड करने में दिक्कत आ सकती है। इस संबंध में अमेरिकी विमानन कंपनियों ने एफएए को पत्र भी लिखा था।
