वीवो ने भारत में लॉन्च किया Vivo X50 और Vivo X50 Pro , X50 Pro में उठाएं गिंबर कैमरा का मजा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
वीवो ने फ्लैगशिप सीरीज के दोनों नए मॉडल होल पंच डिस्प्ले के साथ भारत में Vivo X50 और Vivo X50 Pro को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन में 3D साउंड ट्रैकिंग, ऑडियो ज़ूम और सुपर नाइट मोड 3.0 के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फिचर्स भी शामिल है। हालांकि X50 प्रो के बैक कैमरा सेटअप में एक गिम्बल कैमरा आता है, जो तस्वीरों और वीडियो में स्थिरता को बढ़ाता है।
