वोडाफोन-आइडिया के 20 करोड़ 60 लाख पोस्टपेड कस्टमर्स का कॉल डाटा रिकॉर्ड लीक: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
साइबरएक्स 9 ने वोडाफोन-आइडिया के 20 करोड़ 60 लाख पोस्टपेड कस्टमर्स का कॉल डाटा रिकॉर्ड लीक होने का दावा किया है। इसमें कॉल करने का टाइम, कॉल ड्यूरेशन, कॉल प्लेस, कस्टमर का नाम, पता, एसएमएस और रोमिंग डिटेल्स जैसा डाटा शामिल है। साइबरएक्स 9 ने ई-मेल से 22 अगस्त को रिपोर्ट साझा की थी। इसके बाद 24 अगस्त को कंपनी के एक अधिकारी ने इस अतिसंवेदनशीलता मुद्दे को स्वीकारा था।
