x

क्या होता है स्मॉग टॉवर और ये कैसे करता है काम? जानें

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

स्मॉग टॉवर बहुत बड़ा एयर प्यूरीफायर होता है। ये पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसी हानिकारक कणों को सोखकर 75% तक हवा शुद्ध करता है। स्मॉग टॉवर का पहला प्रोटोटाइप बीजिंग में लगा। वहीं भारत में दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने 40 फीट लंबा प्यूरीफायर बनाया, वो 3 किलोमीटर तक 75,000 लोगों को स्वच्छ हवा दे सकता है। इसमें 3.2 करोड़ घन मीटर हवा साफ करने की क्षमता है।