व्हॉटसएप में मिलेगा एक्सपायरिंग मीडिया फीचर, फोटो-वीडियो एक बार देखकर होंगे गायब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
व्हॉटसएप में अब एक्सपायरिंग मीडिया फीचर मिलेगा। एक्सपायरिंग मीडिया फीचर में यूजर्स फोटो और वीडियो एक बार देखेंगे। जिसके बाद फोटो, वीडियो, जिफ या अन्य फाइल फोन से गायब हो जाएगी। फीचर को एक डेडिकेटेड टाइमर बटन से एक्सेस किया जा सकेगा। फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। शुरुआत में इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया जा सकता है, बाद में इसे आईफोन के लिए भी जारी किया जा सकता है।
