वॉट्सऐप का नया ऐप: Mac OS और Windows यूजर्स ले सकेंगे स्काइप जैसा एक्सपीरिएंस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: telugu bullet
इटालियन ब्लॉगर एगियोर्नामेंटी लूमिया का हवाला देते हुए WABetaInfo ने हालिया बताया है कि वॉट्सऐप Mac OS और Windows यूजर्स के लिए यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नया ऐप बना रहा है। इसमें टच-स्क्रीन डिस्प्ले वाली डिवाइस के लिए ड्राइंग फीचर मिलेगा। इसका अकाउंट, चैट, नोटिफिकेशन, स्टोरेज और हेल्प सेक्शन स्काइप जैसा दिखेगा। इसमें सेटिंग्स की 6 कैटेगरी होंगी। Mac OS का नया WhatsApp वर्जन iPad OS वर्जन जैसा दिखेगा।
