आखिर कब रिलॉन्च होगी ट्विटर की 'ब्लू वैरिफाइड बैज' सर्विस, मस्क ने दी जानकारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: investing
एलन मस्क ने ट्विटर के 'ब्लू वेरिफाइड बैज' की रिलॉन्चिंग अस्थायी तौर पर रोकी। पिछले महीने 8 डॉलर के शुल्क के साथ इसे शुरू किया गया था। लेकिन मस्क ने कहा कि फर्जी या नकली खातों की पहचान के प्रबंध होने के बाद ही ब्लू टिक बैज रिलॉन्च होगा। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब संभवत: व्यक्तियों व कंपनियों अथवा संस्थानों के लिए अलग अलग रंग के 'टिक' होंगे।
