विप्रो विकसित करेगी खास AI तकनीक, दिल की बीमारियों को रोकना होगा आसान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
विप्रो ने आज (28 मई) सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (CBR) के साथ एक अहम साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि साझेदारी के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बीमारियों को दूर किया जा सकेगा। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य सभी बीमारियों के इलाज में सहायता देना है। बता दें, CBR एक स्वायत्त, गैर-लाभकारी अनुसंधान संगठन है, जिसे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में होस्ट किया गया है।