x

चाइनीज वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का पहला 'बंदर व सूअर हाइब्रिड'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों ने बंदर और सूअर के जीन को मिलाकर एक नई प्रजाति पैदा की है. इसे बंदर-सूअर प्रजाति का नाम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूअर के 2 बच्चों के दिल, लीवर और त्वचा में बंदर के टिश्यू पाए गए हैं. यह कारनामा बीजिंग की स्टेट सेल की प्रमुख प्रयोगशाला में किया गया. हालांकि एक हफ्ते के भीतर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई.