विश्व का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान B-21 हुआ लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
विश्व का सबसे एडवांस लड़ाकू एयरक्राफ्ट B-21 राइडर लॉन्च हुआ। हालिया यह एयरक्राफ्ट अमेरिकी एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हुआ। यह फ्रांस के राफेल से भी 2 जनरेशन एडवांस है। राफेल चौथी जनरेशन का है, जबकि B-21 छठी जनरेशन का एयरक्राफ्ट है। अमेरिकी एयरफोर्स में शामिल होते ही विश्व में इसके स्पेसिफिकेशन की चर्चा हो रही है। नए साल की शुरुआत में ये तबाही मचाने के लिए तैनात हो जाएगा।
