एफडीआई नियमों के फेर में फंसी Yahoo ने भारत में बंद की न्यूज़ सर्विस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Yahoo
एफडीआई नियमों के चलते याहू ने आज भारत में न्यूज़ सेवाओं को बंद किया। हालांकि, प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिज़ोन मीडिया के स्वामित्व वाले वेब पोर्टल ने अपने उपयोगकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके याहू खाते, ई-मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे। कंपनी ने पूरे देश में Yahoo के सामग्री संचालन को बंद करते हुए, भारत में सभी सामग्री का प्रकाशन बंद करने का निर्णय लिया है।
