यूट्यूब का नया अपडेट, कॉपी कंटेंट डाले तो तुरंत डिलीट होगा चैनल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Techcrunch
यूट्यूब ने पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर का फैन चैनलों के लिए एक नया पॉलिसी अपडेट जारी किया। यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह फैन चैनल चलाने वालों के लिए अपने गाइडलाइन में बदलाव कर रही है। यह फैन चैनलों को मूल निर्माता, कलाकार या यूनिटी से संबंधित लोगो, कंटेंट जैसी चीजों की कॉपी बनाने से रोकने के लिए है। नई पॉलिसी अपडेट 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी होगी।