ZTE Watch Live स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 21 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
ZTE ने अपनी नई स्मार्टवॉच ZTE Watch Live को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 2,800 रूपए रखी गई है। इसे कलर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसकी बैटरी को लेकर 21 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें प्री-लोडेड 12 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसमें 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर के अलावा स्लीप मॉनिटर भी है जिसके साथ मशीन लर्निंग का सपोर्ट है।