LoC Trade Route में शामिल 10 आतंकियों की पहचान, ISI से संबंध
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सुरक्षा एजेंसियों ने J&K के ऐसे 10 आतंकियो की पहचान की है, जो LoC Trade Route में शामिल हैं। ये सभी आतंकी ISI की मदद से इस ट्रेड रूट से मिले पैसे का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करते हैं। जिन 10 आतंकियों की पहचान हुई। उनमें कुछ पाकिस्तान में रहते हैं। इन सभी पर आतंकी ट्रेडिंग कंपनी बना कर कश्मीर में टेरर फंडिंग में शामिल होने का भी शक है।
