मारुति सुजुकी की नई Ertiga भारत में आज हो रही है लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Today
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट 7-सीटर MPV Ertiga भारत में आज लॉन्च हो रही है। नई Ertiga को Swift, Dzire, Ignis और Vitara Brezza की तरह Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नई Ertiga को पूरी तरह से नया डिजाइन और नए इक्विपमेंट्स दिया गया है। नई Ertiga भारत में 2012 से सेल में मौजूद फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी। नई मारुति सुजुकी Ertiga भारत में 1.5-ली. पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे फेसलिफ्टेड Ciaz में दिया गया है।
