बंद हुई केदारनाथ के लिए 2100 की पर्ची, वीआईपी दर्शन पर लगी रोक
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
केदरनाथ और बद्रीनाथ के वीआईपी दर्शन के लिए काटी जाने 2100 की पर्ची पर रोक लगा दी गयी है और इसके साथ वीआईपी दर्शन को ख़त्म कर दिया गया है| ऐसा श्रद्धालुओं के भारी विवाद के कारण किया गया है| प्रशासन और बीकेसी के इस सयुक्त तथा निर्धारित फैसले के बाद पर्ची करवाकर जाने वाले लोग भी अब घंटो लाइन में कगकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर रहे है |
