267 cc और 181 किलो वजनी दुनिया का सबसे दमदार स्कूटर लॉन्च
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
ताइवान की कंपनी 22Kymco ने भारत में अपने सबसे दमदार स्कूटर को लॉन्च किया है। इसका नाम X-Town x300i ABS है। इसकी कीमत 2.30 लाख रुपये है। इसका फ्रांट बिलकुल बाइक की तरह दिखता है। इसे लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है। इसकी बॉडी 2250 एमएम लंबी और वजन 181 किलो है। इस स्कूटर में 276cc का इंजन और सिंगल सिलेंडर लगा है।