फिलीपींस मे 3 नौकाएं डूबने से 31 लोगों की मौत, 3 लापता, 62 सुरक्षित
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
फिलीपींस में तूफानी लहरों और भयंकर हवाओं के चलते समुद्र में तीन नौकाएं डूबने से 31 लोगों की मौत और तीन लोग लापता हुए। कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता अरमंड बालिलो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में ज्यादातर यात्री गुइमारस और इलोइलो प्रांतों से थे। जो समुद्र में खराब मौसम और तूफानी हवाओं के चलते नौकाओं में सवार थे। कुल 62 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
