प्लेन क्रैश में मारे गए 346 लोगों के परिवारों को 689 करोड़ की मदद देगी Boeing
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी Boeing ने हालिया घोषणा की है कि वो हादसे में शिकार हुए दो विमानों के पीड़ित परिवारों को करीब 688 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देगी। दोनों हादसों में 346 यात्री मारे गए थे। इंडोनेशिया में पिछले साल अक्टूबर में प्लेन क्रैश में 189 लोग मारे गए थे, जबकि इथियोपिया में इसी साल 10 मार्च को हुए प्लेन क्रैश में 157 लोगों की मौत हुई थी।
