मेक्सिको में भूख-प्यास से बेहाल मिले 65 बांग्लादेशी और श्रीलंकाई प्रवासी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मेक्सिको में बांग्लादेश और श्रीलंका के 65 प्रवासी अपने देश से हजारों किलोमीटर दूर बेहद बुरी हालत में मिले। ये प्रवासी तटवर्ती प्रांत वेराक्रूज में एक नेशनल हाइवे पर भटक रहे थे। ये प्रवासी 24 अप्रैल को कतर के एक एयरपोर्ट से तुर्की और कोलंबिया के लिए रवाना हुए थे। जहां से ये इक्वाडोर, पनामा और ग्वाटेमाला होते हुये मेक्सिको पहुंचे। वहां से अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के लिए इन्होंने लंबा सफर तय किया था।
