पश्चिमी नेपाल के माउंट गुरजा पर 8 पर्वतारोहियों की मौत, 1 लापता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Sentinel Assam
पश्चिमी नेपाल के माउंट गुरजा के आधार शिविर पर शनिवार को बर्फीले तूफान में फंसने से करीब 8 पर्वतारोहियों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य लापता है। सभी पर्वतारोही माउंट गुरजा की 23,600 फुट की ऊंचाई पर चढ़ रहे थे। जिसके बाद करीब 7,200 फुट ऊंचाई पर उनके शव बरामद किए गए। इन पर्वतारोहियों में 5 दक्षिण कारिया के नागरिक थे जबकि 4 नेपाल के गाइड थे। पुलिस के मुताबिक 9वां पर्वतारोही अभी लापता है। खराब मौसम के बीच पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
