प्रिंस फिलिप ने मानी हार लेकिन 97 साल के भारतीय ने रेन्युल कराया ड्राइविंग लाइसेंस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
UAE में रह रहे भारतीय मूल के 97 साल के एक बुजुर्ग टीएचडी मेहता ने हाल ही में 4 साल के लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस रेन्युल कराया है। 1922 में जन्मे टीएचडी मेहता दुबई में 1980 में आए थे और फिलहाल उनका लाइसेंस अक्टूबर 2023 तक वैध है। साथ ही वो पहले ऐसे शख्स हैं, जो 90 साल से अधिक की उम्र में दुबई की सड़कों पर गाड़ी चलाएंगे। जबकि इसके उलट क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप 97 साल की उम्र में लाइसेंस वापस कर चुके हैं।
