78वीं मंजिल पर कांच का फ्लोर, कमजोर दिल वालों की अटक जाएगी सांस!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aaj Tak
बैंकॉक में Mahanakhon स्काईवॉक एडवेंचर पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए नई जगह हो सकती है। थाइलैंड की सबसे ऊंची इमारत किंग पावर Mahanakhon में 314 मीटर की ऊंचाई पर ये स्काईवॉक है। यहां के रूफटॉप बार से पूरे बैंकॉक का 360 डिग्री व्यू मिलेगा। यहां जाने से पहले पर्यटकों को सुरक्षात्मक फैब्रिक बूटीज पहनना जरूरी है। कुछ लोग तो इस ग्लास फ्लोर पर बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ चल रहे हैं लेकिन कई लोग इस पर चलते हुए डर से कांप रहे हैं।
