Air India की महिला पायलट का आरोप, सीनियर पायलट ने किया यौन उत्पीड़न
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
5 मई को हैदराबाद गई दिल्ली में रहने वाली एक महिला पायलट (कैप्टेन) ने अपने सीनियर पायलट (कमांडर) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। बकौल महिला पायलट आरोपी ने उसे कमरे में कुछ नोट्स देने के बहाने बुलाया, फिर एक रेस्टोंरेंट में उसे ले जाकर आपत्तिजनक बातें, भद्दे कमेंट्स करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसने मानसिक उत्पीड़न तक किया। एयर इंडिया ने हाई लेवल एन्क्वॉयरी शुरू की।
