अंबाला: IAF Jaguar विमान का फ्यूल टैंक गिरे, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग, घबराए लोग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते हुए फाइटर प्लेन IAF Jaguar के फ्यूल टैंक गिरे। Jaguar के फ्यूल टैंक जैसे ही गिरे उनमें धमाके के साथ आग लगी। एयरफोर्स फैसिंग पर ये फ्यूल टैंक गिरे तो जोरदार धमाके से लोग सहमे और इसे भूकंप समझ बैठे। पहले अफवाह थी कि जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई क्योंकि विमान से एक पक्षी से टकरा गया था। जिसे अधिकारियों ने नकारा।
