अब इटली में खरीद सकेंगे केवल 70 रूपए में घर !
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इटली के संबुका सिटी में अब कोई भी केवल 70 रूपए में घर खरीद सकेगा। दरअसल यूनानियों द्वारा बसाए गए इस शहर से अधिकतर लोग पलायन कर चुके हैं और सरकार करीब 4 लाख रूपए की सिक्योरिटी मनी लेके 70 रूपए में ही लोगों को घर दे रही है। बता दें घर लेने के बाद आपको 12 लाख रुपए इसकी रेनोवेशन में खर्चने पड़ेंगे और वो भी 3 महीने में। गौरतलब है कि इटली सरकार का इसके पीछे मकसद लोगों का पलायन रोकना और संबुका सिटी की जनसंख्या बनाये रखना है।
