रुसी विमान में लगी आग, 2 बच्चों समेत जिंदा जले 41 लोग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
रूसी कंपनी Aeroflot के Sukhoi Superjet 100 उड़ान के दौरान भीषण आग लगने से 2 बच्चों समेत करीब 41 लोगों की मौत हुई। हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया, जिसमें प्लेन से बड़ी-बड़ी लपटें उठती दिख रही हैं। प्लेन में करीब 78 लोग सवार थे। कल Murmansk Airport से उड़ान भरते ही प्लेन के पिछले हिस्से में आग लग गई। 37 लोगों को हादसे में बचा लिया गया है।
