Avan का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, Avan Trend-E है खास
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Avan Motors ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Trend-E लॉन्च किया है। Avan Trend-E को दो बैटरी ऑप्शन (सिंगल और डबल) में बाजार में उतारा गया है। सिंगल बैटरी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 56,900 रुपये और डबल बैटरी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 81,269 रुपये है। Avan Trend-E फिलहाल 3 कलर ऑप्शन (रेड-ब्लैक, ब्लैक-रेड, वाइट-ब्लू) में उपलब्ध है। अभी तक अवान के Xero और Xero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उपलब्ध थे।
