Bajaj ने लॉन्च की Nano से भी छोटी कार, 1.5 लाख में मिलेंगे आकर्षक फीचर्स, जानें खासियत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Bajaj ने हाल ही में छोटी कारों की कैटेगरी में 1.5 से 2 लाख की कीमत वाली Qute को लॉन्च किया है। इस कार में 216cc, सिंगल सिलिंडर, वाटर कूल्ड पेट्रोल इंजन है, जो 13 PS की Max. पावर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ये कार पेट्रोल, CNG, LPG में उपलब्ध है। इसकी अधिकतम स्पीड 70 Kmph., जबकि माइलेज 35 Kmpl. है। इसमें 2+2 का कंफिगरेशन है, जिसके चलते एक बार में 4 लोग ही इसमें बैठ सकेंगे।
