18 अप्रैल को देशभर में लॉन्च होगी नैनो से भी छोटी कार Bajaj Qute
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बहुप्रतीक्षित Bajaj Qute 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाली है। अपनी डिजाइन और इस्तेमाल के आधार पर यह क्वाड्रीसाइकल थ्री-वीलर रिक्शा और कार के बीच के सेगमेंट में जगह बनाएगी। बजाज क्यूट के पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.64 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.84 लाख रुपये है। साइज के मामले में ये टाटा नैनो से भी छोटी है। बजाज क्यूट का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
