Baleno का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च, स्पोर्टी लुक में आकर्षक लग रही है Baleno
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NBT
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार Baleno का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है। मारुति बलेनो लिमिटेड एडिशन में नए फीचर्स और स्पोर्टी बॉडी किट है। इसमें फ्रंट स्कर्टिंग, रियर स्कर्टिंग, साइड स्कर्टिंग और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसे फीचर्स हैं। नए ब्लैक प्लास्टिक मोल्डिंग के चलते प्रीमियम हैचबैक स्पोर्टी लगता है। वहीं एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं है। इसमें एक स्मार्ट की-फाइंडर, नेक्सा की-रिंग, प्रीमियम कुशन और प्रीमियम टिशू बॉक्स भी है।
