कंफर्म: BCCI में 22 अक्टूबर 2019 को होंगे Elections
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
CoA चीफ विनोद राय के मुताबिक BCCI अब 22 अक्टूबर को चुनाव कराएगा। CoA की 3 सदस्यीय समिति द्वारा आज ये निर्णय लिया गया। State Associations के चुनाव 14 सितंबर तक होंगे। जबकि 23 सितंबर तक State Associations के प्रतिनिधियों के नाम BCCI को भेजे जाने हैं। BCCI द्वारा निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति और CoA की सलाह पर अधिकारी द्वारा चुनावी प्रोटोकॉल तैयार करना। ये सब 30 जून तक होगा।