6 दिन तक क्षतिग्रस्त कार में फंसी रही, बारिश का पानी पी-पीकर बचाई जान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
बेल्जियम में 45 वर्षीय कोरिन बेस्टाइन का 23 जुलाई को एक्सीडेंट हुआ। जिसके 6 दिन बाद तक वो कार में फंसी रहीं। दरअसल, सुनसान जगह हुए हादसे में पूरी कार आगे से दब गई और कोई उनकी मदद को नहीं पहुंच सका। तब जिंदा रहने के लिए उन्होंने बारिश का पानी तक पिया। हादसे में कोरिन की रीढ़ में गंभीर चोट आई। उन्होंने एक बार के लिए जिंदा रहने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थीं।
