बैंगलोर में सड़कों पर एस्ट्रोनॉट कर रहा था मूनवॉक, लोग हुए हैरान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
बैंगलोर में एक विचित्र मामला सामने आया। जहां सड़कों पर रात के अंधेरे में एक एस्ट्रोनॉट देखा गया। इसे देखकर लोग हैरान हुए। वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे कोई एस्ट्रोनॉट चांद की ऊबड़-खाबड़ जमीन पर मूनवॉक कर रहा है। जबकि, ये मशहूर आर्टिस्ट बादल नानंजुदास्वामी का नया आर्टवर्क था। नानंजुदास्वामी इससे सड़कों की खस्ताहाल दिखाना चाहते थे। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद ये चर्चा का विषय बना।
